Bihar B.ed Spot Admission 2024 में बचें बाकी सीटों में फिर से होगी नामांकन

बिहार के ऐसे छात्र जो बिहार दो वर्षीय B.ed में नामांकन लेना हैं या फिर नामांकन के लिए क्वालीफाई किये हैं जो किसी कारण वस काउंसिलिंग नहीं किये हैं। Bihar B.ed Spot Admission 2024 में बचें बाकी सीटों में फिर से होगी नामांकन, ऐसे छात्र फिर से रजिस्ट्रेशन और कॉउंसलिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू होगा हैं।

इनसे पहले बिहार में B.ed एडमिशन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर तक चली, जिसमें बिहार B.ed कुल 37300 सीटों में 36,659 विधार्थी ने नामांकन लिया। बाकि बचें 641 सीटों में 16 अक्टूबर से दुबारा नामांकन और कॉउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

इससे पहले नोडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने CET 2024 द्वारा दो वर्षीय B.ed में नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर तक ली थी।

Bihar B.ed Spot Admission 2024

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति संजय कुमार चौधरी ने बोला कि CET 2024 द्वारा दो वर्षीय B.ed में नामांकन करने की यह अंतिम मौका हैं, इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।

CET B.ed 2024 के नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार मेहता ने बताया कि शेष बचें 641 सीटों पर नामांकन के लिए रिक्त सीटों संख्या biharcetbed-lnmu.in इस वेबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी।

Bihar B.ed Admission 2024 Re Open All Over Details

आर्टिकल के प्रकार B.ed नामांकन
कुल सीट 641
विश्वविद्यालय का नाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा
जिला का नाम दरभंगा (बिहार)
नामांकन की तिथि 16 अक्टूबर से
आवेदन मोड ऑनलाइन
परीक्षा मोड ऑफलाइन

Bihar B.ed Admission 2024 आवेदन फीस

सभी श्रेणी:- 3000 रुपया (कोई रुपया वापस नहीं)

Bihar B.ed Admission 2024 महत्वपूर्ण तारिक़

ऑनलाइन की तिथि 16 अक्टूबर
कॉउंसलिंग की तिथि 17 से 18 अक्टूबर
मेरिट लिस्ट की तिथि 19 अक्टूबर
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 19 से 22 अक्टूबर तक
डॉक्यूमेंट सत्यापन की तारिक 21 से 22 अक्टूबर तक
नामांकन की तारीक 22 अक्टूबर के बाद
विश्वविद्यालय हेल्पलाइन नंबर 9431041694
Bihar B.ed Admission 2024 के योग्यता

अगर आप किसी भी विषय से स्नातक किये हैं तो आप बिहार बीएड नामांकन के लिए एलिजिबल होते हैं जैसे : – आप BA, Bsc. B.Com, लेकिन आपका स्नातक में 50% मार्क्स होना चाहिए और अगर आप ST, SC वर्ग के हैं तो आपका 45% मार्क्स हैं तो भी आप बिहार बीएड में नामांकन के लिए एलिजिबल होते हैं।

अगर कोर्स में BE, B. Tech किये हैं तो भी आप बिहार बीएड में नामांकन के एलिजिबल हैं, इसके लिए आपके कोर्स में 55% मार्क्स होना चाहिए।

Bihar B.ed Admission 2024 के विषय सलेवश

क्रम नं0 विषय का नाम प्रश्न की संख्या अंक
11 . सामान्य इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
2 . सामान्य संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन
15

15

15

15
2सामान्य हिन्दी 15 15
3लॉजिकल & एनालिटिकल रीजनिंग 25 25
4जनरल अवेयरनेस 40 40
5टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन् स्कूल 25 25
Bihar B.ed करने के फायदे

B.ed करने का सबसे बड़ा फायदा होता हैं कि, आपका टीचर बनने का रास्ता खुल जाता हैं। आगे सरकारी परमानेंट टीचर बनने के लिए हमें B.ed का कोर्स करना जरूरी होता हैं। B.ed करने से माध्यमिक और उच्च विद्यालय के टीचर बनते हैं। जिसकी वेतन भी अच्छी खांसी होती हैं।

टीचर बनने का एक और कोर्स होता हैं जिसे, हम Deled कहते हैं। अगर आपको प्राइमरी स्कूल के लिए टीचर बनना हैं तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Deled का कोर्स करें।

Bihar B.ed Admission 2024 के महत्वपूर्ण लिंक्स

Registration LinkClose
College Seat ListClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ.

Q. बीएड कितने दिन का कोर्स होता हैं ?

Ans:- बीएड कोर्स 2 साल का होता हैं।

Q. बीएड कैसे करें?

Ans:- बीएड आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला प्राइवेट कॉलेज और दूसरा सरकारी कॉलेज। प्राइवेट कॉलेज से करने पैसे ज्यादा खर्च होता हैं, लेकिन प्रक्रिया आसान होता हैं और सरकारी कॉलेज से करने से पहले इंट्रान्स एग्जाम देना होता हैं, आप किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए और स्नातक में 50% का मार्क्स होना चाहिए।

Q. बिहार B.ed रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होती हैं ?

Ans:- B.ed कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000, OBC और EWS वर्ग के लिए 750 और ST, SC वर्ग के लिए के लिए 500 रुपया रजिस्ट्रेशन फीस लिया जाता हैं।

Q. बिहार बीएड ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के हेल्पलाइन नंबर क्या हैं।

Ans:- बिहार बीएड ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के हेल्पलाइन नंबर 9431041694 हैं।

Leave a Comment